28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Unlock 5.0 News : झारखंड में Unlock 5 में भी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है पाबंदी, मंदिर के पुजारियों व श्रद्धालुओं ने सरकार से की ये अपील

Jharkhand Unlock 5.0 News, चतरा न्यूज (विजय शर्मा) : झारखंड सरकार द्वारा अनलॉक 5 में भी मंदिरों को खोलने की छूट नहीं दिये जाने से चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के पुजारी व श्रद्धालु निराश हैं. लोगों का कहना है कि सरकार आस्था से खिलवाड़ कर रही है. पूजा अर्चना से ही विपदा व संकट मिटता है. देवी-देवताओं के द्वार को बंद कर आपदा से छुटकारा नहीं मिल सकता है. ऐसे में सरकार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोलने पर विचार करना चाहिए.

Jharkhand Unlock 5.0 News, चतरा न्यूज (विजय शर्मा) : झारखंड सरकार द्वारा अनलॉक 5 में भी मंदिरों को खोलने की छूट नहीं दिये जाने से चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर के पुजारी व श्रद्धालु निराश हैं. लोगों का कहना है कि सरकार आस्था से खिलवाड़ कर रही है. पूजा अर्चना से ही विपदा व संकट मिटता है. देवी-देवताओं के द्वार को बंद कर आपदा से छुटकारा नहीं मिल सकता है. ऐसे में सरकार को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोलने पर विचार करना चाहिए.

मां भद्रकाली मंदिर के पुजारी अमित तिवारी ने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए. मंदिर में भक्तों को पूजा की अनुमति देनी चाहिए. नियम के तहत पूजा की व्यवस्था करे. मंदिर नहीं खुलने से पुजारी व श्रद्धालु दोनों मायूस हैं. भगवान के द्वार को बंद रखना अनुचित है.

Also Read: Ormanjhi Zoo Ranchi News : पर्यटकों के लिए खुला ओरमांझी पार्क, अब साइकिल की भी कर सकेंगे सवारी, एंट्री के लिए ये है अनिवार्य

पुजारी कामेश्वर तिवारी ने कहा कि लोग आपदा व विपदा से मुक्ति के लिए भगवान के द्वार जाते हैं. तभी संकट समाप्त होता है लेकिन अब तो उल्टा नियम लागू किया जा रहा है. विपदा में भगवान के द्वार को ही बंद कर दिया गया है. जब सिनेमा हॉल खुल सकता है तो मंदिर क्यों नहीं. मंदिर में भक्तों की भीड़ से कोरोना नहीं आता है. सरकार का निर्णय ठेस पहुंचाने वाला है. मंदिरों को भक्तों के लिए शीघ्र खुलना चाहिए.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कमजोर पड़ा Monsoon, उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, बारिश को लेकर क्या है पूर्वानुमान

रामप्रवेश पांडेय ने कहा कि गाइडलाइन के तहत मंदिर खुलना चाहिए. दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं. उसके बाद निराश होकर लौट जाते हैं. कतारबद्ध तरीके से पूजा करने की छूट मिलनी चाहिये. ज्योतिषाचार्य संदीप शर्मा ने कहा कि सरकार का निर्णय अचंभित करने वाला है. भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय है, मंदिर खोलने पर विचार करना चाहिए.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें