22 सीएच 10- शंभू राणा (फाइल फोटो) 11- बिलखते परिजन सिमरिया. प्रखंड के कदले गांव निवासी सह झारखंड पुलिस जवान शंभू राणा (36) पिता बिगन राणा की मौत इलाज के दौरान बुधवार को केयर एंड केयर अस्पताल रांची में हो गयी. वे एक माह से बुखार से पीड़ित थे. उनका इलाज रांची से चल रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. जहां शव देख परिजन दहाड़ मारकर चीखने चिल्लाने लगे. जवान की असमायिक मौत से गांव में मातम छा गया. स्थानीय नदी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. झारखंड पुलिस के जवान व लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की. इसके बाद उनके बड़े पुत्र आयुष कुमार ने मुखाग्नि दी. बताया जाता कि वे 2010 बैच के झारखंड पुलिस के जवान थे. वर्तमान में गढ़वा जेल में पदस्थापित थे. वे कैदियों को लाने व ले जाने का काम करते थे. वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री व भरापूरा परिवार को छोड़कर चले गये. उनके आकस्मिक निधन से गांव में शौक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

