सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बैक टू स्कूल कैंपेन 2025 को लेकर बैठक की. जिसमें अभियान के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में चिह्नित सभी अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने, प्राथमिक विद्यालय का निकटतम मध्य विद्यालय से मैपिंग करने, कक्षा पांच से छह, कक्षा आठ से नौ, कक्षा 10 से 11 में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने, प्रखंड के जीइआर, एनइआर, ई -विद्या वाहिनी पोर्टल, एसडीएमआइस पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने बीपीओ, शिक्षा विभाग को तीन दिनों के अंदर ड्रॉप आउट बच्चों की सूची प्रखंड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जा सके. बैठक में प्रमुख रोहन साव, उपप्रमुख दामोदर गोप, जिला परिषद सदस्य देवनंदन साहू समेत कई उपस्थित थे.
प्रभातफेरी निकाल जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
प्रतापपुर. जल पखवारा के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने गुुरुवार को प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया. प्रभात फेरी में शामिल छात्राएं कस्तूरबा विद्यालय से निकल कर प्रतापपुर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. थाना गेट के समक्ष जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक किया. नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन सरिता कुमारी सिन्हा व सुषमा कुमार ने किया. वार्डन सरिता कुमारी सिन्हा ने बताया कि जल संरक्षण जरूरी है. पानी का एक-एक बूंद कीमती है, इसकी बर्बादी न करें. मौके पर शिक्षक, शिक्षिका व छात्राएं शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

