26 सीएच 26- छठ घाट का निरीक्षण करते डीसी व एसपी. चतरा. डीसी कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने रविवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ तालाब, कठौतिया तालाब समेत अन्य तालाबो में स्थित छठ घाटो की व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित पदाधिकारी व पूजा समितियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. छठ घाटों में साफ-सफाई, सुरक्षा, जलस्तर, रोशनी, भीड़ नियंत्रण समेत अन्य का जायजा लिया. डीसी ने कहा कि छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. सुरक्षा, गोताखोर, भीड़ नियंत्रण समेत अन्य देखा गया और पूजा समिति के लोगों को कई बातें कही गयी है. ताकि छठ महापर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि छठ पवित्रता व शुद्धता का पर्व है. लोग इसे पूरी आस्था के साथ मनाते है. एसपी ने कहा कि छठ घाटो में गोताखोर की व्यवस्था की गयी है. कैमरा लगाया गया है. पूजा समिति के लोगों को कहा गया कि वोलिंटियर को व्हाईट टी-शर्ट उपलब्ध कराये, ताकि उसकी पहचान हो सके. तालाब में रस्सी लगाया गया है, ताकि छठव्रती तालाब में अधिक पानी में नहीं जा सके. उन्होंने लोगों से छोटे-छोटे बच्चो के पैकेट में नाम, पिता का नाम, पता व मोबाईल नंबर लिख कर देने की अपील की, ताकि लापता होने पर उसे घर तक पहुंचाया जा सके. लोगो की मांग पर एसपी ने केशरी चौक से छठ तालाब तक बाईक व अन्य वाहनो का प्रवेश प्रतिबंध रखने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. मौके पर एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमार, सीओ अनिल कुमार, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई फिरदौस नाज के अलावा दीपक कुमार वर्मा, राजन वर्मा, टून्नु केशरी समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

