चतरा. स्वास्थ्य विभाग के मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा गुरुवार की देर शाम चतरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान दवा खरीद व स्टॉक प्रबंधन में संभावित अनियमितताओं की जांच की. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक प्रियरंजन नीरज से बीते तीन माह में की गयी दवा आपूर्ति, ऑर्डर व खर्च से जुड़े रिकॉर्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में श्री झा ने एक्सपायर हो रहे दवाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा प्रबंधन की पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए. ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्ध हो सके. इसके अलावा सहिया हेल्प डेस्क, डेंटल विभाग, आयुष्मान सेंटर, ममता वाहन कॉल सेंटर, ओपीडी, आईसीयू, जेनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, डीएस डॉ पंकज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. पूर्व सांसद प्रतिनिधि का निधन, शोक गिद्धौर. प्रखंड के पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह साहू समाज के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता (75) का निधन शुक्रवार को हो गया. वे तत्कालीन सांसद धीरेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि थे. उनके निधन की खबर पाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, राजद नेता अरूण यादव, पूर्व जिप सदस्य रामलखन दांगी, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, समाज के जिलाध्यक्ष जीवलाल साहू, समाजसेवी बसंत सिंह समेत अन्य पहुंच कर दुख व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

