टंडवा. आम्रपाली विस्थापित ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को गोसाई में हुई. जिसकी अध्यक्षता अजय कुमार देव व संचालन गोविंद साहू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से आम्रपाली कोल परियोजना से विस्थापित व अति प्रभावित ट्रक मालिको ने भाग लिया. ट्रक मालिकों के वाहन परिचालन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. वाहन मालिकों ने कहा कि समय के साथ भाड़ा बढ़ने के बजाय घट रहा है. वर्तमान समय में डीजल, पार्ट्स, टायर, टोल टैक्स, रॉड टैक्स की कीमतों में हुए वृद्धि को देखते हुए भाड़ा वृद्धि व सीसीएल प्रबंधन से आर एंड आर पॉलिसी के तहत विस्थापित ट्रक वाहनों को प्राथमिकता देकर परिचालन कराने की मांग की. विस्थापित ट्रक की सूची बनाकर सीसीएल डिस्पैच पदाधिकारी कार्यालय में जमा भी करायी गयी. सर्वसम्मति से वाहन मालिक संघ का गठन किया गया है. जिसमें 25 विस्थापित वाहन मालिकों को सदस्य के रूप में चयनित किया गया है. वहीं संरक्षण के रूप में सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास बनाया गया. विस्थापित ट्रक ऑनर व सदस्य संगठन के नियमावली का पालन करने की बात कही. इसका पालन नहीं करनेवालों को निष्कासित किया जायेगा. कमेटी गठन के बाद एक नंबर बैरियर के पास संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मौके पर महेश वर्मा, हुलास यादव, संतोष यादव, त्रिवेणी यादव, सुजीत साव, गोविंद साव, अजय नारायण देव, अमलेश दास, सुरेश साव, डब्लू वर्मा, रवि वर्मा, पंकज दास, संदीप सिंह समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

