चतरा. शहर के मेन रोड स्थित सिद्धार्थ ऑटोमोबाइल्स में बुधवार की रात में अचानक आग लग गयी. जिससे प्रतिष्ठान में रखा एक बाइक, बड़ा बैटरा, इनवार्टर, बाइक से संबंधित समान व नकद जल कर नष्ट हो गया. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर रुचि जैन (पति आशीष जैन) ने बताया कि अचानक प्रतिष्ठान से धुआं निकलते देखा गया. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया. पूरे परिवार के साथ आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. अग्निशमन वाहन पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस संबंध में सदर थाना में सनहा दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

