चतरा. सदर थाना क्षेत्र के लुपूंगा गांव निवासी प्रेम यादव ने एसपी विकास पांडेय को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए पुत्री के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग की. बताया कि पुत्री काजल कुमारी की शादी 12 जून 2023 को सिमरिया थाना क्षेत्र के जांगी गांव निवासी अशोक यादव से की थी. इसके बाद कुछ दिनों तक ठीक ठाक चला. इसके बाद दहेज को प्रताड़ित करने लगे. दहेज को लेकर 13 मार्च 2025 को ससुराल वालों ने मिल कर हत्या कर दिया था. इस संबंध में सिमरिया थाना में कांड संख्या 43/23 के तहत दामाद सहित सात लोगो पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया. जिसमें दामाद के अलावा जांगी गांव निवासी राजू यादव, जितेंद्र यादव, काजल देवी, मोहनी देवी व टंडवा थाना क्षेत्र के राहम गांव निवासी संगीता देवी, अशोक देवी शामिल है. घटना के दिन ही पुलिस दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अलावा अन्य की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. सभी खुलेआम घुम रहे हैं. थाना प्रभारी से गिरफ्तारी की बात कहने पर हमेशा टाल मटोल किया जा रहा है. प्रेम यादव ने एसपी से अविलंब फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून ने कहा कि इस मामले में फरार लोगों की गिरफ्तारी बहुत जल्द की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है