चतरा. इटखोरी थाना क्षेत्र के पीतिज गांव निवासी विवेक कुमार सोनी ने डीसी कीर्तिश्री जी व एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को आवेदन देकर चाहरदीवारी तोड़नेवालों पर कार्रवाई करने की मांग की. बताया कि गांव व अन्य जगहों के काफी संख्या में लोग 22 अक्तूबर को घर पहुंचे और चहारदीवारी को तोड़ दिया. विरोध करने पर धक्का मुक्की व घर से कई सामान ले गये. समाजसेवियों ने करायी जोरी छठ घाट की साफ-सफाई जोरी. जोरी बाजार स्थित लीलाजन नदी छठ घाट की साफ-सफाई शुक्रवार को की गयी. समाजसेवियों की टीम जेसीबी के साथ छठ घाट पहुंच कर साफ-सफाई करायी. साथ ही छठ घाट जाने वाली गली की सफाई की गयी. सजावट की जा रही है. छठ घाट के समीप लगने वाला मेला की भी तैयारी जोर शोर से की गयी. सात घोड़े पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. विशाल वेल्डिंग व फर्नीचर के संचालक जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने निजी खर्च से जेसीबी लगा कर सफाई करायी. अखिलेश कुमार व रतन साहू के सौजन्य से भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करायी जा रही है. प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, अजय प्रकाश उर्फ मुन्ना केशरी, उप प्रमुख राहुल गुप्ता, टिंकू केशरी, पवन केशरी, उमेश प्रजापति समेत ने भी साफ-सफाई व साज सज्जा में सहयोग किया. वहीं बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप व थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने छठ घाट का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

