टंडवा. वृंदा मोड़ में दर्जनों फलदार आम के पौधा काटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने थाना मेंआवेदन दिया है. बताया कि वृंदा मोड़ के समीप स्थित खाता संख्या 29 में स्थित भूमि पर मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी लगाया गया था. सोमवार की रात आम बागवानी में लगे कई फलदार पेड़ पौधों को असामाजिक तत्वों ने जड़ से काट कर बर्बाद कर दिया. उक्त भूमि व बागवानी में लगे पेड़ पौधे कबरा पंचायत के खैल्हा गांव निवासी अशोक महतो के पूर्वजों का है. जिस पर लाभुक जयमंती देवी (पति रामधन महतो), शिवंती देवी (पति-भुनेश्वर महतो) व पारो देवी पति-संजय महतो के नाम पर वर्ष 2019-20 व 2020-21 में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी लगायी गयी थी. लाभुकों ने अज्ञात लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है