सिमरिया. फ़िल्म अभिनेता असरानी के निधन पर शुक्रवार को महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती प्रसाद के आवास पर शोक सभा हुई. शोकसभा जमशेदपुर मंच व भाजपा कला सांस्कृतिक प्रदेश मंच के द्वारा किया गया. दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी. उनके जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला गया. शोकसभा में मंच के प्रदेश मंत्री सह महिला मोर्चा संगठन की सपना गुप्ता, शिल्पा नमता, शकुंतला देवी बागो, महेश रजक, गंगा गोड़ाई, बालेश्वर ठाकुर, गणेश महतो, सुमन कुमार पाठक, उपेंद्र पटेल, बिनोद सिंह, रुपा सिंह,पपाइन चक्रवर्ती,अलौपन्नु दास, मनीष बक्शी, लीना बक्शी, लक्ष्मी सरदार, जिशु सरदार, शिखा दुबे, लिया महतो, कविता महतो, साक्षी महतो, समर्पिता सिंह समेत कई उपस्थित थे. छठ घाटों की साफ-सफाई की गयी गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर परिसर छठ घाट की साफ सफाई की गयी. जिसका नेतृत्व पूजा समिति अध्यक्ष उपेंद्र दांगी ने किया. छठ घाट में काफी गंदगी के साथ खर पतवार उग आये थे. जिसे लेकर समाजसेवियों व समिति सदस्यों ने साफ सफाई की. वहीं गांगपुर छठ घाट की साफ सफाई समाजसेवी प्रणेश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. बताया कि जेसीबी मशीन से छठव्रतियों के लिए आने जाने का रास्ता बनाया. साथ ही छठ घाट की साफ-सफाई की गयी. मौके पर महासचिव मुकेश कुमार,शिक्षक अनिल कुमार,सुबोध कुमार,शंकर दांगी,संटू कुमार,प्रभात कुमार,शुभम,राहुल,रुद्रा राहुल,विक्रम,दीपांशु,सचिन,धीरज,नीरज, आकाश, अंकित, अविनाश, अभिमन्यु, पीयूष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

