11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन

गुरुवार की शाम शिव परिवार व हनुमान जी की प्रतिमा काे नगर भ्रमण कराया गया था.

पत्थलगड्ढा. प्रखंड की नावाडीह पंचायत के जगरनाथ डमौल गांव में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 1008 शिव, हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ. यज्ञाचार्य पंडित संदीप कुमार शर्मा द्वारा पूजा पाठ व पूर्णाहुति की गयी. गुरुवार की शाम शिव परिवार व हनुमान जी की प्रतिमा काे नगर भ्रमण कराया गया था. गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया. इसमें शामिल सभी श्रद्धालु विभिन्न जगहों से होते हए पुनः जगरनाथी पहुंचे. इसके बाद सभी प्रतिमाओं को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कराया गया. प्रतिमा नगर भ्रमण में विधायक कुमार उज्ज्वल मुख्य रूप से शामिल हुए. विधायक ने कहा कि यज्ञ के आयोजन से गांव के साथ-साथ आसपास के पूरे क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है. ऐसे धार्मिक आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन रात्रि में कथावाचिका पूज्य प्रेमा देवी मधुश्री उपाध्याय का प्रवचन हुआ. समापन की रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें जगरनाथी के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे, महायज्ञ को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष लखन साव, सचिव परमेश्वर प्रजापति, महादेव कुमार, अखिलेश कुमार, रमेश कुमार, बीरबल प्रजापति समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel