इटखोरी. थाना क्षेत्र के करनी के समीप ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार शहरजाम गांव निवासी उत्तम भुईयां (40) की मौत हो गयी. वहीं एक घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना से गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना पाकर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया, इसके बाद जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर दोनों छठियारी कार्यक्रम के लिए करनी पेट्रोल पंप डीजल लाने जा रहे थे, इस दौरान ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इसके बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. घटना से छठियारी कार्यक्रम की खुशी मातम में बदल गया.
ब्राउन शुगर के साथ आधा दर्जन लोग पकड़े गये
चतरा. पत्थलगड्डा पुलिस ने ब्राउन शुगर के विरुद्ध छापामारी अभियान चला कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से थाना में पूछताछ की जा रही है. तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नावाडीह, बरवाडीह, पत्थलगड्डा, तेतरिया, सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा व गिद्धौर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में अभियान चलाया. इसी क्रम में कई लोग पकड़े गये. इससे पूर्व सोमवार को नावाडीह चौक से पुलिस ने लोवागड़ा के एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था. उसकी निशानदेही पर ब्राउन शुगर के कारोबार में लगे लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि गिद्धौर, पत्थलगड्डा व सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों ब्राउन का कारोबार जोरों से हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है