सिमरिया. बगरा-जबड़ा मुख्य पथ के पास बुधवार को जिला परिवहन विभाग ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहनो की कागजात की जांच की गयी. जिसमें परमिट, इंश्यूरेंस, फिटनेस, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर स्पीड समेत अन्य की गहनता से जांच की गयी. अभियान का नेतृत्व डीटीओ महेश्वरी प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि 25 वाहनों से 62 हजार ऑनलाइन जुर्माना काटा गया. कहा कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया गया है. अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में एमवीआइ नीरज कुमार, सडक सुरक्षा से आइटी असिस्टेंट संतोष कुमार, कर्मी रविंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

