चतरा. माध्यमिक शिक्षा अभियान को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के आठ उच्च विद्यालयों को उत्क्रमित कर +2 का दर्जा दिया जायेगा़ डीइओ के पत्र को उपायुक्त द्वारा अनुमोदन किया गया है़ जिसमंे राज्य संपोषित उवि चतरा, परियोजना उवि सिमरिया, कृष्ण बल्लभ उवि इटखोरी, स्वामी विवेकानंद मयूरहंड, गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित उवि द्वारी, पत्थलगड्डा प्रखंड के उत्क्रमित उवि नावाडीह, राज्य संपोषित उवि पांडेयपुरा व टंडवा प्रखंड के परियोजना उवि मिश्रौल शामिल है़
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर उठाने को लेकर यह प्रस्ताव सरकार को भेजा है़ साथ ही कहा है कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे़