चतरा. चतरा के हजरत मौलाना गुलफ्फ कार अहमद (76) का निधन मंगलवार को हृदय गति रुकने से जमशेदपुर में हो गया़ जमशेदपुर के गांधी नगर में उनके जनाजे की नमाज पढ़ी गयी़ दूसरी नमाज रांची में पढ़ी गयी़.
चतरा में बुधवार को जनाजे की नमाज पढ़ी जायेगी. उनके निधन से चतरावासियों में शोक की लहर है़ शोक में मंगलवार को शहर की कई दुकानें बंद रहीं़