कोडरमा : सरकारें बदलती हैं, पर समस्या नहीं. जनता उन समस्याओं से तब भी जूझ रही होती है और न/1 सरकार गठन के बाद भी. फर्क सिर्फ क्षेत्र का होता है.
झारखंड गठन के बाद व उससे पहले कोडरमा से विधायक चुनी जा रही राजद नेता अन्नपूर्णा देवी के कार्यकाल में विकास कार्य तो हुए हैं, पर जनता अब भी कहीं न कहीं निराश है. जिले के किसी भी प्रखंड की बात करें पूर्ण रूप से विकास नहीं हुआ है. विकास दिखता नहीं, लोग इंतजार में हैं कि अब तसवीर बदलेगी. जिले की समस्याओं से रू–ब–रू कराने के लिए प्रभात खबर ने नया कॉलम शुरू किया है. शायद विधायक से मंत्री बन चुकी अन्नपूर्णा देवी इन समस्याओं का समाधान करवा सकें.
डोमचांच : डोमचांच प्रखंड के सड़कों का ही हाल देखिए. इन पर चलना दूभर है. परेशान जनता फरियाद करे भी तो किसके पास. विधायक अब मंत्री बन गयी हैं, पर क्या इलाके की तसवीर बदलेगी. ये बड़ा सवाल है. हालांकि, लोगों को आस है कि अब क्षेत्र की तसवीर बदलेगी.
प्रखंड के आसपास की अधिकतर सड़कें जजर्र हैं. सड़कों पर बारिश का पानी जमा होता है तो गड्ढों के कारण चलना भी मुश्किल. हालत ऐसी है कि कभी भी हादसा हो जाये. प्रखंड के डोमचांच–शिवसागर मोड से शिवसागर तक, डोमचांच रोड की हालत दयनीय है. सड़क पर पानी बहने के कारण आम लोग परेशान हैं. महेशपुर चौक से मसमोहना तक की सड़क भी जजर्र है. डोमचांच बगड़ो पथ, चिंगलोडीह से तेतरियाडीह सड़क भी अच्छी स्थिति में नहीं है.