कान्हाचट्टी : प्रखंड के चिलहिया गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. प्रदीप रविदास ने गांव की सुमित्र कुमारी (12 वर्ष, काल्पनिक नाम) के साथ अपने घर में दुष्कर्म किया. भुक्तभोगी की शिकायत पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद प्रदीप फरार है.
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार प्रदीप की चचेरी बहन बगल के चापानल पर पानी भर रही थी. सुमित्र भी उसी चापानल पर पानी भरने गयी. प्रदीप की चचेरी बहन सुमित्र को बहला-फुसला कर अपने घर ले गयी. घर में पहले से प्रदीप मौजूद था. उसने घर का दरवाजा बंद कर सुमित्र के साथ दुष्कर्म किया.