Advertisement
पूरी पारदर्शिता के साथ मामले की जांच करने का निर्देश, स्पीड ट्रायल कर दिलाया जायेगा न्याय : डीसी
चतरा : पत्रकार चंदन तिवारी की हत्या के मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करायी जायेगी. घटना के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है. जिला प्रशासन स्पीड ट्रायल कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलायेगा. उक्त बातें उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने कही.उपायुक्त ने सिमरिया अंचलाधिकारी के नेतृत्व में दंडाधिकारियों की नियुक्त […]
चतरा : पत्रकार चंदन तिवारी की हत्या के मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करायी जायेगी. घटना के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है. जिला प्रशासन स्पीड ट्रायल कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलायेगा. उक्त बातें उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने कही.उपायुक्त ने सिमरिया अंचलाधिकारी के नेतृत्व में दंडाधिकारियों की नियुक्त कर जांच करने का निर्देश दिया है.
साथ ही सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही है. उपायुक्त के निर्देश पर सदर अस्पताल में पत्रकार का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम द्वारा किया गया. जांच की प्रक्रिया को लेकर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराया गया.उपायुक्त ने कहा कि हत्यारा किसी सूरत में नहीं बचेगा. घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश एसपी को दिया है.
उपायुक्त ने कहा कि पत्रकार की हत्या करने वाले को सख्त से सख्त सजा मिले इसे लेकर स्पीडी ट्रायल करायी जायेगी. जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन व पुलिसआपसी सामंजस्य स्थापित कर न्यायालय का सहारा लेगी. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसे लेकर हथियारों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
हत्याकांड की जांच एसआइटी करेगी : एसपी
एसपी अखिलेश वी वारियर ने पत्रकार चंदन तिवारी हत्या के मामले की जांच एसआइटी से करायी जायेगी. इसे लेकर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठन करने की बात कही. एसपी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
घटना के हरेक पहलुओं की जांच बारिकी से की जा रही है. एसपी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर घटना के हरेक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. हत्या में शामिल लोगो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
दो साल में हो चुकी है दो पत्रकार की हत्या
जिले में दो वर्षों में दो पत्रकार की हत्या हो चुकी है. मई 2016 में पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या की गयी थी. इसके बाद चंदन तिवारी की हत्या हुई. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जानेवाले पत्रकारों की हत्या से पत्रकारों में गुस्सा है. पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए हत्या में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है, जो पत्रकार दूसरे के सुरक्षा की गुहार लगाते हैं, वे खुद असुरक्षित हैं.
चंदन तिवारी ने हत्या की आशंका जताते हुए पत्थलगड्डा थाना में सनहा दर्ज करायी थी. जिले के पत्रकारों ने चंदन की हत्या पर शोक जताते हुए परिजनों को दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही. साथ ही मृतक के आश्रित को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की है.
पत्रकार ने पूर्व में जतायी थी हत्या की आशंका
पत्रकार चंदन तिवारी ने अपनी हत्या की आशंका पूर्व में जताया था. छह अप्रैल 2018 को उन्होंने बरवाडीह पंचायत के मुखिया पति महेश दांगी, मो सेराजुल व देवकी दांगी के खिलाफ सनहा दर्ज करायी थी. प्रधानमंत्री आवास व बकरी शेड निर्माण में की गयी गड़बड़ी के बारे में अखबार में लिखा था, जिसे लेकर उक्त लोगों द्वारा फोन पर धमकी दी गयी थी.
पत्थलगड्डा थाना से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. उन्होंने 13 अप्रैल 2018 को फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि फोन पर लगातार धमकी मिल रही है. मेरी हत्या होती है तो इसका जवाबदेह एसपी व पत्थलगड्डा थाना प्रभारी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement