11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विषैले कीड़े काटने से 12 वर्षीय बालक की मौत

विषैले कीड़े काटने से बेलहर गांव निवासी हर्षित कुमार (12) पिता मिथिलेश सिंह की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गयी

पत्थलगड्डा. विषैले कीड़े काटने से बेलहर गांव निवासी हर्षित कुमार (12) पिता मिथिलेश सिंह की मौत हजारीबाग में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने बताया कि 20 अक्तूबर की रात हर्षित के पेट में दर्द व उल्टी होने लगी, जिसके बाद गांव में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद हजारीबाग एक हॉस्पिटल में ले गये, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि किसी जहरीले कीड़े काटने से इसकी मौत हुई है. हर्षित का शव घर पहुंचते ही मां सहित परिजनो के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मिथलेश सिंह व घर वालों ने बताया कि दीपावली की रात हर्षित अपने दोस्तों के साथ पटाखा भी फोड़ा था. छठ घाट जाने वाली सड़क जर्जर, मरम्मति की मांग प्रतापपुर. प्रतापपुर के लोग सुखनदिया नदी स्थित छठ घाट पहुंच कर भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करते है. छठ घाट जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर है. कच्ची सड़क में कई जगहो पर गड्ढे बन गये है. पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क बनाने की ओर किन्ही का ध्यान नहीं है. छठ महापर्व के शेष चार दिन बच गया है. साथ ही छठ घाट की साफ-सफाई अब तक शुरू नहीं हुई है. जिससे छठव्रतियों की चिंता बढ़ी हुई है. ग्रामीण अमरजीत कुमार, सावन कुमार, दीवाकर, राहुल कुमार, अमित कुमार समेत अन्य ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से छठ घाट की साफ-सफाई व सड़क की मरम्मत कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel