Advertisement
चतरा : हथियार के साथ दो माओवादी एरिया कमांडर गिरफ्तार
भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गोपाल गंझू केडीमाउ जंगल से किया गया गिरफ्तार टीपीसी का एरिया कमांडर सलाय मुंडा को घामापहाड़ से पकड़ा गया. चतरा : पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से टीपीसी व भाकपा माओवादी के दो एरिया कमांडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. भाकपा माओवादी गोपाल गंझू उर्फ विनय की गिरफ्तारी राजपुर थाना […]
भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर गोपाल गंझू केडीमाउ जंगल से किया गया गिरफ्तार
टीपीसी का एरिया कमांडर सलाय मुंडा को घामापहाड़ से पकड़ा गया.
चतरा : पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से टीपीसी व भाकपा माओवादी के दो एरिया कमांडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. भाकपा माओवादी गोपाल गंझू उर्फ विनय की गिरफ्तारी राजपुर थाना क्षेत्र के केडीमाउ जंगल से की गयी. उसके पास से देसी बंदूक बरामद किया गया हैं.
जबकि टीपीसी के एरिया कमांडर सलाय मुंडा उर्फ सलाय को सिमरिया थाना क्षेत्र के घामापहाड से गिरफ्तार किया गया.गोपाल गंझु के खिलाफ जोरी थाना में दो, बाराचट्टी में दो मामला दर्ज हैं. जबकि टीपीसी के सलाय मुंडा के खिलाफ पत्थलगड्डा थाना में एक मामला दर्ज हैं. यह जानकारी एसपी अखिलेश वी वारियर शनिवार को दी. एसपी ने बताया की माओवादी गोपाल कौलेश्वरी जोन में सक्रिय था.
उसे वर्ष 2017 में एरिया कमांडर बनाया गया था. सबजोनल कमांडर आलोक उर्फ रवि के नेतृत्व में उसके दस्ता में कार्य करता था. उसने कई नक्सली घटनाओं का अंजाम दिया. पथेल में दो टीपीसी समर्थको की हत्या, इटखोरी मुखिया अंजू देवी को धमकी, धनगाय में मकान को विस्फोट कर उडा देने जैसे घटना में शामिल था. उन्होंने बताया की सूचना मिली की राजपुर थाना के केडीमउ जंगल में गोपाल को घुमते देखा गया. सीआरपीएफ व जिला बल के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने आगे बताया की टीएसपीसी के एरिया कमांडर सलाय मेराल के नागेश्वर गंझु हत्या कांड में शामिल होने की बात स्वीकारी हैं. वह दो साल से टीपीसी में सक्रिय था. उसके निशानदेही पर कई क्षेत्रो में छापामारी अभियान चलाया गया. मौके पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, जोरी थाना प्रभारी शिव गोप समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement