चतरा : चतरा के दीवानखाना स्थित धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंक कर शहर को अशांत करने की असामाजिक तत्वों की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया. शहर का माहौल बिगड़े नहीं, इसे लेकर एसपी ने जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी है. साथ ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंक दिया था.
शुक्रवार सुबह जैसे ही यह खबर शहर में फैली, लोग जमा होने लगे. धार्मिक स्थल से पुलिस ने प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा हटवाया. वहीं एसपी अखिलेश वी वारियर ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. एसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. साथ ही 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल व्यक्ति को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा.
असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो : एक वर्ग के लोगों ने घटना की निंदा की और इसमें शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. खैनी गोला स्थित नूर नगर मुहल्ला के लोगों ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए अपने खर्च पर स्व लखन लाल सिंदुरिया के घर के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात भी कही. मुहल्लेवासियों ने कहा कि जल्द ही आपसी सहमति बना कर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
गोकशी के खिलाफ छापामारी : गोकशी के खिलाफ शहर में पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो बछड़ा, प्रतिबंधित मांस व एक कटार बरामद किया गया. इस अभियान को दो समुदाय के लोगों ने सराहना की. साथ ही गोकशी रोकने के लिए सहयोग करने की बात कही. शहर में पहली बार व्यापक पैमाने पर गोकशी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया है. एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने कहा कि लोगों द्वारा लगातार सूचना दी जा रही थी कि कुछ लोग चोरी-छिपे गोकशी कर रहे है, जिसके कारण ही शहर का माहौल बार-बार बिगड़ रहा है. इसी को लेकर चिह्नित घरों में छापामारी की गयी.