पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को नाकाबंदी कर शराब लदी एक कार को जब्त किया. साथ ही तस्कर गया स्टेशन रोड निवासी गणेश कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि घंघरी की ओर से शराब लेकर एक कार गया की ओर जा रही है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अगनु भगत के नेतृत्व में हंटरगंज के गणपति पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर शराब लदा कार को जब्त किया गया.
पुलिस को देख तस्कर चलती गाड़ी से कूद कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर को धर दबोचा. तलाशी के दौरान कार से चार पेटी आरएस ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस शराब उपलब्ध कराने वाले स्थानीय तस्करों के नाम का खुलासा में जुटी है. नाम का खुलासा होने के बाद स्थानीय तस्कर के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.