25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह से बंद है भेड़वा नवसृजित प्राथमिक स्कूल

इटखोरीः नवादा पंचायत के भेड़वा गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छह माह से बंद है़ उक्त विद्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द कर दिये जाने के कारण विद्यालय नवंबर माह से बंद है़ विद्यालय बंद रहने से गांव के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं. इस गांव में विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षा […]

इटखोरीः नवादा पंचायत के भेड़वा गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छह माह से बंद है़ उक्त विद्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द कर दिये जाने के कारण विद्यालय नवंबर माह से बंद है़ विद्यालय बंद रहने से गांव के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं.

इस गांव में विभागीय उदासीनता के कारण शिक्षा का अधिकार अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है़ विभाग द्वारा विद्यालय से संचालन की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़ विद्यालय बंद रहने से गांव के बच्चे लगभग डेढ़ किमी दूर कुम्हारी स्थित निजी विद्यालय में पढ़ने जाते हैं. विद्यालय दूर होने के कारण कई बच्चे पठन-पाठन से वंचित भी हो रहे हैं. जो बच्चे निजी विद्यालय में पढ़ रहे हैं, उनके अभिभावकों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है़ ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

नवादा पंचायत की मुखिया टुनटुन देवी ने भी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कई बार कहा, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया़ ज्ञात हो कि शिक्षा अधीक्षक को भी इस बात की जानकारी है, लेकिन अब तक विद्यालय संचालन की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़ इस विद्यालय में कुल 35 बच्चे नामांकित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें