चौपारण: प्रखंड के सेलहारा से पीडब्लूडी रोड हपवा, पांडेयबारा एनएच-दो से कोडरमा जिला के चंदवारा, केंदुआ मोड़ से महतो अहरा कोडरमा, डेबो पंचायत में रैंबो करमा में बन रही सड़क का विरोध जनप्रतिनिधियों ने किया है.
ग्रामीणों के अनुसार सड़क बनने के साथ ही उखड़ना शुरू हो गया है. प्रमुख नीलम कुमारी ने कहा है कि निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है.
रामस्वरूप पासवान, मुखिया रेखा देवी, माधुरी देवी, मोहन साव, दिनेश यादव, बबीता देवी, नरेश पासवान, पप्पू कुमार, सांसद प्रतिनिधि योगेश कुमार सिंह, पूर्व मंडल युवाध्यक्ष बबलू सिंह, समाजसेवी गजाधर प्रसाद ने सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनोज यादव व जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जांच की मांग की है.