चतरा : चतरा में गुरुवार को भाकपा माओवादी का बंद शांतिपूर्ण असरदार रहा़ बंद के कारण सड़कों पर कम वाहन चल़े इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बंद से कारोबार भी प्रभावित हुआ़ बंद का असर जिले के कई प्रखंडों में भी देखा गया़ जोरी व हंटरगंज में कई दुकानें बंद रही. सरकारी कार्यालयों व बैंकों में भी सन्नाटा पसरा रहा़ सिमरिया, लावालौंग, कुंदा, प्रतापपुर, कान्हाचट्टी व हंटरगंज में बंद का असर मिला-जुला रहा.
टंडवा.
बंद का असर पूरे क्षेत्र में देखा गया़ वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा़ पेट्रोल पंप के अलावा सभी दुकानें बंद रही़ आम्रपाली कोल परियोजना में ओबी हटाने का कार्य भी ठप रहा़ कंपनी का कार्य बंद होने से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ़
गिद्धौर : प्रखंड में माओवादी बंद का असर मिला-जुला रहा़ लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन नहीं हुआ़ दुकानें भी बंद रहीं.