चाईबासा. चाईबासा के रोमन कैथोलिक चर्च में हेरो: परब मनाने के विरोध में आदिवासी हो समाज महासभा व युवा महासभा ने मंगलवार को विरोध रैली निकाली. पोस्ट ऑफिस चौक से पैदल मार्च निकालते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे. आदिवासी हो समुदाय के लोगों ने समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का विरोध किया. कहा कि किसी भी हालत में किसी समुदाय को हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की. डीसी ने जल्द मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. विरोध रैली में आदिवासी हो समाज महासभा, युवा महासभा, महिला महासभा, सेवानिवृत्त संगठन, मानकी-मुंडा संघ, दियुरी और सरायकेला के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सामाजिक एवं बुद्धिजीवी शामिल हुए. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि हेरो: पर्व आदिवासी समुदाय का पवित्र पर्व है. हेरो: पर्व में खेतों में हल-बैल लेकर देशाउली यानी धरती आबा की आस्था व विश्वास रखते हुए देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है. चर्च में हेरो: पर्व मनाना धर्मांतरण को बढ़ावा देने का संकेत प्रतीत होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

