34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से अबतक पश्चिमी सिंहभूम में 134 संक्रमितों की हुई मौत, ग्रामीण जन स्वास्थ्य सर्वे में आया मामला

Coronavirus Update News (चाईबासा) : कोरोना की पहली लहर में पश्चिमी सिंहभूम में जहां 39 एवं दूसरी में 95 लोगों की मौत हुई है. यानी जिले में अबतक कोरोना से कुल 134 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम जिले में विगत दो माह में कुल 2,070 लोगों ने किसी न किसी कारणवश अपनी जान गंवा दी है.

Coronavirus Update News (अभिषेक पीयूष, चाईबासा) : कोरोना की पहली लहर में पश्चिमी सिंहभूम में जहां 39 एवं दूसरी लहर में 95 लोगों की मौत हुई है. यानी जिले में अबतक कोरोना से कुल 134 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम जिले में विगत दो माह में कुल 2,070 लोगों ने किसी न किसी कारणवश अपनी जान गंवा दी है. यह चौकाने वाला आंकड़ा झारखंड राज्य ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले में 25 मई, 2021 से लेकर 6 जून, 2021 तक के बीच कराये गये ग्रामीण जन स्वास्थ्य सर्वे के दौरान प्राप्त हुआ है.

इसको लेकर झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति सह स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने डीसी अनन्य मित्तल को पश्चिमी सिंहभूम से संकलित किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रखंडवार कुल 2,070 मृतकों की विवरणी उपलब्ध करायी है. साथ ही, ग्रामीण जन स्वास्थ्य सर्वे के क्रम में संकलित किये गये मृत्यु के आंकड़ों की विस्तृत विवरणी समर्पित करने को कहा है.

दरअसल, जिले में 25 मई से 6 जून तक ग्रामीण जन स्वास्थ्य सर्वे एवं रेट कीट सर्वेक्षण आधारित कोविड-19 जांच अभियान चलाया गया था. इसमें पंचायत स्तरीय सर्वेक्षण दल के द्वारा घर-घर भ्रमण कर सर्वे कार्य किया गया है. इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुल 2 हजार 70 मृतकों के आंकड़े संकलित किये गये हैं.

Also Read: मनरेगा कार्य में ना हो लापरवाही, ग्रामीणों को मिले रोजगार, ग्रामीण विकास सचिव ने अधिकारियों को दिये टास्क
सक्षम पदाधिकारियों को शामिल करते हुए जांच का निर्देश

विभाग के अवर मुख्य सचिव ने जिले से संकलित किये गये मृतकों के आंकड़ों पर गौर करते हुए मृतकों के मृत्यु के कारणों की विस्तृत विवरणी संकलित करने को कहा है. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर सक्षम पदाधिकारियों को शामिल करते हुए आवश्यक संख्या में जांच दलों का अविलंब गठन करने का आदेश दिया गया है. साथ ही प्रखंड एवं पंचायतवार मृतकों की संख्या की विवरणी भी जिले को उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा अन्य मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से नियमानुसार कवर करने का निर्देश दिया गया है.

कोविड-19 से मौत होने पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश

सर्वे पर आधारित आंकड़ों की जांच करने के क्रम में सक्षम पदाधिकारी को मृतक का नाम, पता सहित उसका पूरा ब्यौरा शामिल करने को कहा गया है. इसके अलावा मृतक एवं उसके परिवार के जिम्मेदार सदस्य का मोबाइल नंबर, मृतक का आधार नंबर, मृत्यु की तिथि, मृत्यु का कारण, मृतक किस बीमारी से ग्रसित था, मृतक का इलाज करने वाले चिकित्सक का नाम व पता, मृत्यु की प्रकृति, मृतक का चिकित्सीय इतिहास, क्या मरीज कभी कोविड-19 से ग्रसित हुआ था.

यदि हां तो मृतक के कोविड-19 जांच की तिथि तक को बताने को कहा गया है. वहीं, जांच के क्रम में किसी व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 से होने की स्थिति में उपर्युक्त प्रासंगिक विभागीय पत्र के आलोक में मृतक परिवार का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.

Also Read: रांची से अन्य शहरों की नियमित उड़ान समेत दूसरे मुद्दों पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ
जिला में हुआ जन स्वास्थ्य सर्वे : डीसी

इस संबंध में डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि ग्रामीण जन स्वास्थ्य सर्वे के आधार पर जिले में गत दो माह में 2,070 मृतकों की सूची मिली. इसके बाद जिला स्तर से सर्वे कराया गया है. मृतकों में किसी के भी कोविड-19 पॉजिटिव होने की बातें सामने नहीं आयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें