14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : एसइ रेलवे स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना ,एमपीएस उपविजेता

चक्रधरपुर. सेरसा का चार दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) द्वारा चार दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एसइ रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी. मधुसूदन पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा. चक्रधरपुर के रेलवे बैडमिंटन कोट में इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक हेमंत मधुर व वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आरपी मीणा व सर्वो सचिव भारती मीणा ने एसइ स्कूल को ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी व एमपीएस स्कूल को उपविजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. साथ ही एकल व युगल बैडमिंटन के सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. आरपी मीणा ने कहा कि स्कूल स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिये रेलवे तत्पर है. खेलों में बच्चे भाग लें. इस अवसर पर सेरसा महासचिव तेज नारायण, बैडमिंटन सचिव चंद्रजीत झा, मैच समन्वय संतोष डे, शंकर डे व आरएन घोष आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 80 बच्चों ने भाग लिया था.

एसइ रेलवे स्कूल ने 14 में 12 मैच जीते :

सेरसा बैडमिंटन कोट में खेले गये इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में एसइ रेलवे स्कूल के खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. एसइ रेलवे स्कूल के जीत कुमार डे व बिट्टू दास, सौमिता डे व ऋर्षिका घोष एवं असिफा तबस्सुम ने कुल 14 में 12 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि मधुसूदन पब्लिक स्कूल ने 14 में 4 मैच में जीत हासिल कर उपविजेता रहा. एनपीएस के पंकज महतो व नरेंद्र बोदरा ने बेहतर बैडमिंटन खेल का प्रदर्शन किया. इस चैंपियनशिप में संत जेवियर स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने सर्वाधिक दर्शकों का मनोरंजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel