तांतनगर.
तांतनगर ओपी के चिटीमिटी के कमल सावैंया (40) को बालू माफियाओं ने पीट पीटकर अधमरा कर दिया. पीड़ित कमल ने तांतनगर ओपी में इसकी लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार कमल सावैंया चिटीमिटी के पास बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टरों से बालू ढुलाई को रोकवाने का काम कर रहे थे. इससे बालू माफिया कमल पर भड़क उठे. माफियाओं ने कमल को पीट पीटकर अधमरा कर छोड़ दिया. माफियायों ने चेतावनी दी कि दोबारा बालू ढुलाई को रुकवाया, तो जान से मार दिया जायेगा. इससे कमल काफी डरा सहमा है. पुलिस संरक्षण में बालू माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. वहीं पुलिस संरक्षण में पीड़ित कमल ने बालू माफियाओं के साथ समझौता कर लिया.चिटीमिटी में बालू ढुलाई रोकवाने वाले को कुछ माफिया द्वारा मारपीट की गयी. इसका ओपी में शिकायत मिली है. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. अवैध बालू खनन पुलिस अकेले नहीं रोक पायेगी.-पीयूष नाग, ओपी प्रभारी, तांतनगर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

