21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कैडेट्स को समय का सदुपयोग और फिटनेस का दिया मंत्र

स्वतंत्रता दिवस : परेड का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, एसडीओ ने किया निरीक्षण

चक्रधरपुर. पोड़ाहाट स्टेडियम में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया गया. 15 अगस्त को चक्रधरपुर अनुमंडल का यहां मुख्य समारोह होगा. रिहर्सल में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्रुति राजलक्ष्मी शामिल हुईं. रिहर्सल में मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कारमेल उच्च विद्यालय, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल समेत अन्य विद्यालयों और संस्थानों के कैडेट्स, परेड दल और बैंड दल शामिल हुए. मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर परेड के विसर्जन तक की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया गया. परेड की तैयारी जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के इंद्रजीत मुंडा और मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक शिव शंकर प्रधान के निर्देशन में हुई. रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के स्पोर्ट्स टीचर, बैंड शिक्षक और प्रशासनिक प्रतिनिधि मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेने का दिन है. 15 अगस्त को इसी उत्साह के साथ आप देश का सम्मान बढ़ाएं. उन्होंने कैडेट्स को समयपालन, शारीरिक फिटनेस और तालमेल बनाये रखने की विशेष सलाह दी. बैंड दल को सुर और लय में उत्कृष्टता बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

आरपीएफ जवानों ने किया पूर्वाभ्यास

रेलमंडल का स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह सेरसा स्टेडियम चक्रधरपुर में होगा. इसकी तैयारी जोरों पर है. बतौर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. समारोह स्थल को तिरंगों से सजाया गया. बुधवार को सेरसा स्टेडियम में आरपीएफ के प्लाटून ने उत्साह के साथ पूर्वाभ्यास किया. आरपीएफ जवानों ने मुख्य समारोह के लिए परेड का अभ्यास किया. परेड में आरपीएफ के साथ संत जॉन एंबुलेंस, भारत स्काउट व गाइडस, एसइ रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, केंद्रीय विद्यालय के कैडेट्स की टुकड़ी के साथ विभिन्न रेलवे स्कूलों के विद्यार्थी प्लाटून में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel