चाईबासा. पूर्व प्रधानमंत्री सह भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर बुधवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद सद्भावना मार्च निकाला गया. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डीएन चांपिया ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को आधुनिकता की दौड़ में शामिल कराया. संचार क्रांति उन्हीं की देन है. देश के कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति व जवाहर नवोदय विद्यालय का सृजन का श्रेय राजीव गांधी को जाता है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि स्थानीय स्वराज संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण और मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष करवाने वाले राजीव गांधी थे. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू कर पंचायतों को मजबूत किया. मौके पर जिला महासचिव कैरा बिरुवा, लियोनार्ड बोदरा, सचिव जानवी कुदादा, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, नगर अध्यक्ष मो सलीम, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष अनीष गोप, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, रवि कच्छप, मंडल अध्यक्ष सिंगराय गोप, राम सिंह सावैयां, विजय सिंह तुबिद, विक्रमादित्य सुंडी, नंद गोपाल दास, नगर उपाध्यक्ष मो एहसान, महासचिव बिट्टू सिंह, जगदीश मंडल, कार्यालय सचिव सुशील दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

