चाईबासा. प्लान इंडिया इंटरनेशनल (एनजीओ) पहली बार खूंटपानी प्रखंड के पीएमश्री उच्च विद्यालय भोया मैदान में तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है. इस एनजीओ के यूनिट हेड सुप्रियो दास ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं (लड़कियों) के लिए भोया गांव में तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना बड़ी बात है. इस केंद्र में 26 बालिकाएं तीरंदाजी के गुर सीख रही हैं. प्रशिक्षण के लिए प्लान इंडिया की ओर से तीरंदाजी खेल सामग्री एवं टी-शर्ट, लोवर, जूता एवं हैंड सैलेक्स उपलब्ध कराया जाता है. केंद्र के प्रशिक्षु जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. बच्चियों के माता- पिता ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क तीरंदाजी केंद्र खुलने से खुश हैं. जिला के मशहूर तीरंदाजी कोच महर्षि महेंद्र सिंकू को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके प्रशिक्षण से प्रशिक्षुओं ने बेहतर इम्प्रूवमेंट किये हैं. आने वाले दिनों में यहाँ के तीरंदाज राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे. श्री दास ने कहा कि तीरंदाजी खेल आदिवासियों का पारंपरिक खेल से जुड़ा है. इसीलिए इस खेल को स्पोट् र्स के रूप में बढ़ावा मिले. जिला के मशहूर तीरंदाजी कोच महर्षि महेंद्र सिंकू को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. उनके प्रशिक्षण से प्रशिक्षुओं ने बेहतर इम्प्रूवमेंट किये हैं. आने वाले दिनों में यहां के तीरंदाज राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे. श्री दास ने कहा कि तीरंदाजी खेल आदिवासियों का पारंपरिक खेल से जुड़ा है. इसीलिए इस खेल को स्पोर्ट्स के रूप में बढ़ावा मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

