मझगांव.
घोड़ाबांधा आजीविका संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा हुई. बैठक में विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए. विधायक को सर्वप्रथम दीदियों की ओर से नृत्य पेश कर स्वागत किया गया. इसके बाद घोड़ाबांधा संकुल संगठन का नया भवन बेनीसागर स्थित पंचायत भवन का विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस पंचायत भवन को संकुल संगठन के लिए समर्पित किया गया. मौके पर विधायक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम संगठन एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत बलियापोसी एवं तारतारिया आजीविका महिला संकुल संगठन (स्वावलंबी सहकारी समिति) को सवारी गाड़ी की चाबी सौंपकर दोनों सीएलएफ की दीदियों को गाड़ी उपलब्ध करायी गयी. विधायक ने दीदियों को वाहन वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक आलोक आशीष, जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, बीपीओ राहुल, नीतू हीरो, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी अर्जुन मुंडा, किशोर कुमार मिश्रा, सीएलएफ अध्यक्ष सुशीला पिंगुवा, सचिव जयमिला तिरिया, कोषाध्यक्ष गिरदनी देवी, सीसी जन्नत पिंगुवा, पीएपी दिलीप कुमार, आइएफएससी कोऑर्डिनेटर बलराम बेहरा, सीसी ओम कुमार, सीसी सिलवन्ती सहित बड़ी संख्या में दीदियां उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

