नोवामुंडी. बालिझोर पंचायत भवन में बुधवार को कादाजामदा, महुदी, बलिझोर व नोवामुंडी बस्ती के आंगनबाड़ी सेविका के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. एस्पायर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुल 23 सेविकाएं शामिल हुईं. वहीं आंगनबाड़ी की गतिविधियां, समस्याएं व सहयोग समिति टीएलएम का सही उपयोग व लेवलर शून्य के साप्ताहिक योजना पर चर्चा हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एस्पायर के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी. बैठक में आंगनबाड़ी समन्वयक निखत परवीन, जीपीसीएम युवती कुमारी लागुरी आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

