जगन्नाथपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जगन्नाथपुर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. भाजयुमो जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष राई भूमिज नेतृत्व में निकली यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा शामिल हुए. बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाना है. तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय से निकल कर सिद्धिविनायक रोड, बास्टम टोली, नायक टोली, शिव मंदिर टोला, सिंह मार्केट, बस स्टैंड, राम मंदिर, बाजार चौक होते हुए भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई. यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् का उद्घोष से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया.
तिरंगे के लिए बहुत लोगों ने दिया बलिदान
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि देश की आजादी के लिए जान देने वालों को हम नमन करते हैं. तिरंगा हमारी अखंडता व राष्ट्रवाद का प्रतीक है. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले व संवैधानिक संस्थाओं विशेषकर चुनाव आयोग को बदनाम करने वाले भूल जाते हैं कि उन्हीं संस्थाओं के कारण सांसद बने हैं. तिरंगा यात्रा भारत की शक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम के आगे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. कार्यक्रम में चन्द्र मोहन गोप, अजीत सिंह, बामिया लागुरी, जीतेन सिंकू, हरिश तांती, धीरज सिंह, जीतू गुप्ता, श्रवण शर्मा, पिन्टू सिंह, लालमोहन दास, संजय घोष, राना बोस, रविन्द्र बेहरा, सुखराम कोड़ा, सुखराम लागुरी, शत्रुघ्न लागुरी, गोकुल चन्द्र , चेतन गोप, सुबीर पान, गुरुचरण गोप, जमींदार गागराई, चंचल यादव, बसंत गोप, अमित महापात्र, रवि दास, शशि दास, उषा सिंकू, सुशीला नायक आदि शामिल थे.खूंटपानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच किमी तक निकाली तिरंगा यात्रा
पांड्राशाली में भारतीय जनता पार्टी खूंटपानी मंडल ने बाइक तिरंगा यात्रा निकाली, जो पांड्राशाली चौक से खूंटपानी ब्लाॅक होते भोया बाजार तक पांच किलोमीटर निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में खरसावां विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्य्क्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि तिरंगा हमारे देश का गर्व है. ओबीसी मोर्चा के मंडल प्रभारी प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में पूरे देश मे तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. हम इस यात्रा के जरिये देश की आजादी में शहीद होकर वीरगति प्राप्त किये अपने देश के महान विभूतियों को प्रणाम कर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं. इस तिरंगा यात्रा में मंडल महामंत्री मोहन सिंह बानरा, नारायण सिंह बानरा, सानो गोप, कोकिल केसरी, सिद्धेश्वर बानरा, पाईकराय बानरा, धर्मेंद्र बोदरा, गौरी यादव गोप, सतारी तिउ, सतीश होंनहागा, विन्दर दोराय, लॉरेन्स हाईबुरु, सिंगराय तांती, सोंगा जारिका, लखन सिंह खंडाईबुरु,दुलु हेम्ब्रम,सिदीव पूर्ति के अलावे सैंकड़ो कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

