चक्रधरपुर. लोगों की शिकायत पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड रेलवे क्षेत्र की जर्जर सड़कों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत पूर्व विधायक ने मंगलवार को डीआरएम को मांग पत्र सौंपा.
पूर्व विधायक ने कहा है कि चक्रधरपुर रेल मंडल राजस्व देने में अव्वल है. इसके बावजूद सड़क निर्माण में अनदेखी की जा रही है. रेलवे क्षेत्र की तमाम सड़कों की हालत जर्जर है. लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे क्षेत्र की जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जाए. जर्जर सड़कों में पोर्टरखोली, टेबल लाइन, भारत सेवाश्रम, पांच मोड़, बारहखोली, डब्लिंग कॉलोनी, इतवारी बाजार, रेलवे हाइस्कूल, एकाउंट्स कॉलोनी आदि की सड़कें खराब हैं. इस मौके पर गणेश तांती व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

