9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बाल गृह व बाल कुंज को मिले 20 कूलर

डालसा अध्यक्ष की पहल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उपलब्ध कराया

चाईबासा.

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चाईबासा शाखा की क्षेत्रीय प्रबंधक कविता कुमारी ने जिले के बाल गृह, छाया बालिका गृह, प्रेरणा, आशा किरण व बाल कुंज के बच्चों के लिए 20 कूलर दिये. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि विगत महीने प्रधान जिला जज ने बाल गृह का दौरा किया था. उन्होंने महसूस किया था कि बाल गृह में बच्चे गर्मी से परेशान हैं. प्रधान जिला जज ने इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चाईबासा शाखा के मुख्य प्रबंधक रविंद्र नवल से बात की. श्री नवल ने भरोसा दिलाया था कि वरीय पदाधिकारियों से बात कर सकारात्मक निर्णय लेंगे. उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक कविता कुमारी से स्वीकृति लेकर सीएसआर के माध्यम से 20 कूलर उपलब्ध करवाया. मौके पर बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक सुधांशु शेखर सिंह, मुख्य प्रबंधक अखोरी सिद्धार्थ प्रकाश, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी खुशेंद्र सोनकेशरी, सदस्य मो शमीम, डीसीपीओ पुनीता तिवारी, छाया बालिका गृह की निदेशक नरगिस खातून, आशा किरण की सावित्री महतो और प्रेरणा विद्यालय से शबा यास्मीन, एजाज हुसैन, रेणु देवी, परवीन सुल्ताना आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel