19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : समाजसेवा और शिक्षा के प्रतीक थे श्याम सुंदर महतो

चक्रधरपुर: मधुसूदन महतो स्कूल के संस्थापक श्याम सुंदर महतो के श्राद्धकर्म में हजारों लोग हुए शामिल, श्रद्धांजलि दी

चक्रधरपुर.

मधुसूदन महतो विद्यालय के संस्थापक, समाजसेवी और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो के श्राद्धकर्म में बुधवार को समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए. मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु, पूर्व मंत्री और आजसू के प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, कांग्रेस नेता कमलेश महतो समेत कई लोग मौजूद रहे. विगत 10 अगस्त को आकस्मिक निधन होने के बाद आयोजित श्राद्धकर्म में उपस्थित लोगों ने स्व. महतो की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना की. मधुसूदन स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि सभा के साथ श्राद्धभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें रांची, चाईबासा, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, मझगांव, जमशेदपुर, घाटशिला और खरसावां से हजारों लोग शामिल हुए.

समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि चक्रधरपुर ने शिक्षा क्षेत्र का एक महान शिक्षक खो दिया. स्व. श्याम सुंदर महतो एक नेकदिल और समर्पित व्यक्ति थे, जिन्होंने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी. मधुसूदन महतो स्कूल की स्थापना कर उन्होंने शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

उनका व्यक्तित्व अनुशासित, समाजसेवी और शिक्षित समाज के प्रति जागरूक था. दोपहर दो बजे से देर शाम तक चले श्राद्धभोज में उपस्थित लोगों ने नम आंखों से स्व. महतो को श्रद्धांजलि दी. समाज के लोग उनके योगदान को याद करते हुए इसे अपूरणीय क्षति मान रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel