चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगर परिषद कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक सह केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुखराम उरांव ने की. 15 सितंबर को दोपहर 2 बजे अनुमंडल कार्यालय में होने वाली बैठक को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान तय किया गया कि प्रशासन के समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा जाना है. बैठक में उठाये गये मुख्य मुद्दों में सभी पूजा पंडाल और चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति, विसर्जन जुलूस के मार्ग को खाली रखने, विसर्जन घाट में लाइटिंग की व्यवस्था करने, रेलवे क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों की साफ-सफाई शामिल था. विधायक सुखराम उरांव ने सभी केंद्रीय कमेटी के सदस्य और पूजा समितियों के अध्यक्ष व सचिवों को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा. बैठक में अशोक षाड़ंगी, अंबर राय चौधरी, शिवपूजन सिंह, प्रताप बर्मन, शेष नारायण लाल, दिलीप महतो, संजय पासवान, राजेश शुक्ला, रामगोपाल जेना, प्रताप प्रमाणिक, बबलू मंडल, अरुण साव, कुमार विवेक, जोगेंद्र प्रसाद, दिनेश जेना, शमरेश सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

