21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कोल्हान विवि के सीसीडीसी डाॅ चौधरी नेपाल में हुए सम्मानित

नेपाल में आयोजित हुआ राजेश्वर नेपाली साहित्य सम्मान

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी व मैथिली साहित्यकार डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजेश्वर नेपाली मैथिली साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया है. उन्हें यह सम्मान नेपाल के जनकपुर धाम में मैथिली साहित्यकार सभा द्वारा शनिवार को आयोजित वार्षिक समारोह में प्रदान किया गया. डॉ चौधरी की एक दर्जन से अधिक मैथिली पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं. इससे पूर्व इन्हें मैथिली सेवा कार्य के लिए मिथिला रत्न, झारखंड मैथिल रत्न, मिथिला भूषण, राष्ट्रीय साहित्य शिरोमणि, मान इंटरनेशनल अवार्ड जैसे सम्मान मिल चुके हैं. उनकी कृति समकालीन मैथिली लेखक कोष भारत व नेपाल में काफी चर्चित रही. डॉ चौधरी को सम्मान मिलने पर डॉ राजेन्द्र भारती, डॉ एके झा, डॉ बीके सिंह, डॉ एमएन सिंह, मैथिली साहित्यकार डॉ अशोक अविचल, शिव कुमार टिल्लू आदि ने बधाई दी है. इस सम्मान के लिए नेपाल से मैथिली साहित्यकार सभा के सभापाल अरविंद यादव, प्रेम विदेह ललन, जीवनाथ चौधरी, अन्तरराष्ट्रीय मैथिली परिषद, नेपाल के अध्यक्ष राम रिझन यादव, डॉ राजेन्द्र विमल समेत साहित्यकारों ने डॉ चौधरी को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel