सोनुआ.
सोनुआ प्रखंड की बोयकेड़ा पंचायत के दाऊ सकोड़ा गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क का निर्माण होगा. रविवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विधायक जगत माझी ने सड़क का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दाउ सकोड़ा से बांसकाटा गांव तक सड़क का निर्माण होगा. मौके पर सांसद ने कहा कि अच्छी सड़क से ही विकास के द्वार खुलते हैं. दाउ सकोड़ा गांव भले ही विकास के मामले में पीछे है. सड़क निर्माण के बाद अब यहां विकास कार्यों को गति मिलेगी. विधायक जगत माझी ने कहा उनकी कोशिश है हर गांव और कस्बा में विकास की किरणें पहुंचे. ग्रामीणों को बताया कि वह प्रत्येक गुरुवार को सोनुआ प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करते हैं. ग्रामीण अपनी समस्या लेकर उनसे मिल सकते हैं. इस मौके पर ददन राम, पप्पू कुमार, मुखिया सोहन माझी, अमित अंगरिया, सत्येंद्र अंगरिया, चंद्रमोहन चातर, अमित माझी, विजय सिंह तुबिद, मोयका चांपिया, चंद्रसेन भूमिज, वीरसिंह बोदरा, मानसिंह सामड मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

