जैंतगढ़
. पिछले महीने मयूरभंज के करंजिया रेंज की ओर प्रवास कर गये 30 हाथियों का झुंड बीती रात चंपुआ रेंज में पुनः लौट आए. बैतरणी नदी पार कर यह झुंड मुंडिया गांव होते हुए झलियाबेड़ा गांव में प्रवेश कर गया. झुंड में 12 मादा, 12 दंतैल हाथी और 6 शावक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह वही झुंड है, जिसने जुलाई में चंपुआ रेंज के कटुलिकाना, झलियाबेड़ा, पद्मपुर, जाली, पडुआ, नंदापुर, तियासिप्सी, बरपाड़ा, बर्धना, शसांग, पाटला और तुनुतुना जैसे गांवों में काफी नुकसान पहुंचाया था. हाथियों की वापसी से ग्रामीणों में एक बार फिर भय का माहौल है. वन विभाग की ओर से झुंड पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दूसरी ओर, हाथियों की मौजूदगी के कारण प्रभावित क्षेत्रों की ग्रामीण सड़कें शाम ढलते ही सुनसान हो जाती हैं. लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलते हैं, क्योंकि यह झुंड अक्सर सड़कों पर भी विचरण करता देखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

