9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चक्रधरपुर में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश रेल कॉलोनियों के 20 घरों में घुसा पानी

सोमवार सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई तीन घंटे की लगातार बारिश ने चक्रधरपुर क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.

चक्रधरपुर.

सोमवार सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई तीन घंटे की लगातार बारिश ने चक्रधरपुर क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. खासकर रेलवे कॉलोनियों के निचले इलाकों में जलजमाव से हालात बिगड़ गए. इतवारी बाजार, पोर्टरखोली, एकाउंट्स कॉलोनी, आरइ कॉलोनी और रिटायर्ड कॉलोनी के कई क्वार्टरों में बारिश का पानी घरों में घुस गया, जिससे रेलकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही लोग घरों में भरे पानी को बाहर निकालने में जुटे रहे. रेलकर्मियों व उनके परिजनों ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में हर बार बारिश से यही स्थिति उत्पन्न होती है. पानी के साथ कीड़े-मकोड़े भी घरों में घुस रहे हैं, जिससे स्थिति और विकट हो गयी है.

रेलवे क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम फेल जलजमाव की बड़ी समस्या

चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बना मुख्य ड्रेन लगातार जाम रहता है. बारिश के साथ शहरी क्षेत्र की नालियों से बहकर थर्माकोल, पॉलिथीन, बोतलें, प्लेट और अन्य कचरे के जमा हो जाने से यह ड्रेन अवरुद्ध हो गया, जिससे पानी की निकासी बाधित हुई. इससे पोर्टरखोली, एकाउंट्स कॉलोनी और इतवारी बाजार जैसे इलाकों में भारी जलजमाव हो गया. बताया जा रहा है कि निचले इलाकों के 20 से अधिक क्वार्टरों में गंदा पानी घुस गया है.

खाद्य सामग्री और उपकरण बर्बाद, स्कूलों में छुट्टी

बारिश के पानी के घरों में घुस जाने से लोगों की खाद्य सामग्री और विद्युत उपकरण भी बर्बाद हो गए. रेलकर्मियों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया, जिससे कई लोग समय पर अपने कार्यस्थल नहीं पहुंच सके. वहीं जलजमाव और भारी बारिश को देखते हुए क्षेत्र के कुछ स्कूलों को बंद रखना पड़ा. बारिश के कारण स्थानीय लोग दिनभर परेशान रहे. सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel