चाईबासा.
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई. बैठक में कैंसर से पीड़ित पांच मरीजों के इलाज के लिए कागजात की जांच व समीक्षा की गयी. कराइकेला थाना के जोनुवा निवासी गुरुवारी गागराई (37), जो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और जिनका इलाज 777 लाइव हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है, उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी. सदर प्रखंड के घाघरी गांव निवासी श्याम सुंदर लोहार (49), जो जीभ के कैंसर से पीड़ित हैं और जिनका इलाज 777 लाइव हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है, उनके इलाज के लिए भी 5 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी. सदर प्रखंड के पूर्णिया गांव निवासी गौतम देवगम (21), जो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और अब्दुल रजाक कैंसर इंस्टीट्यूट, इरबा (रांची) में उनका इलाज चल रहा है, उनके इलाज के लिए 4.69 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी. चक्रधरपुर दंदासाईं निवासी सोमी अली (34), जो ओवरी कैंसर से पीड़ित हैं और मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, जमशेदपुर में उनका इलाज चल रहा है, उनके इलाज के लिए 3.45 लाख रुपये स्वीकृत किए गए. मंझारी थाना के खासपोखरिया गांव निवासी रॉकी देवगम (3), जो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और अब्दुल रजाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल, इरबा (रांची) में उनका इलाज चल रहा है, उनके इलाज के लिए 4.70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी. चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत असाध्य रोग योजना का और अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. उन्होंने सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार पर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-फ्लेक्स लगाने की बात कही, ताकि जरूरतमंद मरीजों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

