10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : यूनियन को बताया मजदूरों का रक्षा कवच

Bokaro News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बोकारो कोलियरी शाखा कमेटी की बैठक बुधवार को हुई.

गांधीनगर, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बोकारो कोलियरी शाखा कमेटी की बैठक स्थानीय गेस्ट हाउस में शाखा अध्यक्ष हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. मौके पर झामुमो सुप्रीमो स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद संगठन की मजबूती, सदस्यता बढ़ाने सहित मजदूर समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने पर विचार-विमर्श किया गया. रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने कहा कि एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाये. मजदूरों की एकता के बदौलत ही नौ अगस्त की औद्योगिक हड़ताल कोयला उद्योग में सफल हो पायी. इसके कारण केंद्र सरकार चार लेबर कोड लागू करने के मामले में फिलहाल बैक फुट पर चली गयी है. इसी तरह एकता का परिचय देते रहे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन प्रमोशन नीति में पारदर्शिता रखें. यूनियन आपका रक्षा कवच है, इसमें रहते हुए प्रबंधन आपके अहित के बारे में सोच भी नहीं सकता है. पारदर्शिता के साथ मजदूरों के हित में कार्य करें तो और मजदूरों को यूनियन से जोड़े.

इन्होंने भी किया संबोधित

क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार ने कहा कि मजदूर समस्याओं को सूचीबद्ध करें और प्रबंधन को मांग पत्र दें. अगर सकारात्मक पहल नहीं होती है तो आंदोलन के लिए तैयार रहे. क्षेत्रीय अध्यक्ष दिगंबर महतो ने कहा कि गलत कार्यों का प्रतिकार करें. कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव तपस राय ने किया. मौके पर मनोज सिंह, नीता देवी, मुन्नी कुमारी, आरती टंडन, दीपक कुमार घासी, राजकुमार हरी, राजेश हाड़ी, संजय हाड़ी, उदय हरि, नरेश घासी,सोमारु, माधुरी सेन गुप्ता, तिलेश्वरी देवी, बेला देवी, अविनाश सिंह, संजीव दयाल, मनोरमा देवी, सामंती, सीमा कुमारी, अनीता डे रानी, राजेश हरि, राजेश पासवान, मीणा मुंडाइन सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel