10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रश्न मंच प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : नपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में बुधवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

फुसरो

, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में बुधवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. संस्कृत, संस्कृति बोध परियोजना, अंग्रेजी, विज्ञान, वैदिक गणित, संगणक (कंप्यूटर), मूर्तिकला, आचार्य पत्रवाचन, कथा-कथन, लोक नृत्य आदि विषयों पर प्रतियोगिताएं हुईं. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो, द्वितीय कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढाेरी, तृतीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुपकाडीह, चतुर्थ रामदास सिंह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मकोली, पंचम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिछरी और छठे स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी स्टाफ क्वार्टर के विद्यार्थी रहे.

अतिथियों ने किया संबोधित

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन परमात्मा प्रसाद सिंह, विद्यालय के संरक्षक बृज बिहारी पांडेय, सचिव अमित कुमार सिंह, सह सचिव जवाहर लाल यादव, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढाेरी के सचिव धीरज कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, बीडीए कॉलेज पिछरी के पूर्व प्राचार्य डॉ रवींद्र सिंह, मकोली विद्यालय के उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रधानाचार्य भगवा राम, सरस्वती शिशु मंदिर ढोरी के सचिव सुमित सिंह, पूर्व सदस्य रोहित मित्तल व अभिभावक प्रतिनिधि रीमा देवी ने किया. अतिथियों ने विद्यार्थी लक्ष्य लेकर आगे बढ़े और समाज, देश और राष्ट्र के लिए कार्य करें.

मौके पर रमेश उपाध्याय, झरना चटर्जी, परमानंद सिंह, प्रदीप कुमार महतो, नवल किशोर सिंह, साधन चंद्रधर, दिवाकर पांडेय, सुरेश प्रसाद, रवि सोनी, उमाशंकर, रवि मोदी, शंकर कुमार, भगवती नोनिया, रंजू झा, श्वेता शर्मा, पूजा शर्मा, अनिमा हेंब्रम, अर्पणा सिंह, कुमार गौरव, नित्यानंद मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, मंतोष प्रसाद, सूरज कुमार, शिवपूजन सोनी, शैलबाला कुमारी, संजू ठाकुर, सीमा झा, विभा सिंह, वीणा कुमारी, अनिता कुमारी, निशा प्रिया, प्रीति प्रेरणा सिंह, इंद्राणी सिंह राय, नंदनी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel