ललपनिया. टीटीपीएस सरना महाविद्यालय परिसर में दिशोम गुरु की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिमा निर्माण के लिए राजस्थान के मूर्तिकार को आदेश दिया गया है. एक-दो माह में जयपुर से प्रतिमा आ जायेगी. यह जानकारी महाविद्यालय के संस्थापक सह सचिव धनीराम मांझी ने बुधवार को ललपनिया में दी. कहा कि दिशोम गुरु अभिभावक की तरह थे. उन्हीं के माता और पिता के नाम से सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय ललपनिया में वर्ष 1992 से संचालित है. तीन वर्ष पूर्व विद्यालय परिसर में उनकी माता सोनामती और पिता सोबरन मांझी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.
माकपा और बिकोकायू ने दी श्रद्धांजलि
दुगदा. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के दुगदा शाखा कार्यालय में बुधवार को माकपा और यूनियन की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने स्व सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वक्ताओं ने कहा कि वे बेबसों और लाचारों की मुखर आवाज थे. उन्होंने झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया. मौके पर धनेश्वर सोरेन, माकपा अंचल सचिव सत्यनारायण महतो, दुगदा शाखा सचिव धनेश्वर महतो, खेमलाल महतो, दौलत महतो, अनिल बाउरी, जगमोहन महतो, ज्योति टुडू, माथुर महतो, लखन दास, सियाराम मांझी, कदम मांझी, चेलू मांझी, नरेश प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

