बेरमो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बुधवार को कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी से मिले. सीसीएल से अनुदानित विद्यालयों के शिक्षकों की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान कराने की मांग की. वर्ष 2019 के बाद विद्यालयों से वापस ली गयी यूनिटों को पुनः बहाल करने, शिक्षकों की वेतन में वृद्धि, टीइआरआइ द्वारा वर्ष 2017 में की गयी सिफारिशों को लागू कर विद्यालयों के प्रबंधन में सुधार लाने, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, सेवानिवृत्ति पर 10 लाख रुपया सम्मान राशि देने, डीइआइइडी प्रशिक्षित शिक्षकों को बीटी के समकक्ष मान्यता देने की मांग की.
पूर्णकालिक ट्रिब्यूनल की मांग
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि झारखंड में विस्थापितों के लिए पूर्णकालिक ट्रिब्यूनल की स्थापना की जाये, जिससे पुनर्वास और मुआवजा से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान हो सके. झारखंड के कोयला खनन क्षेत्रों में हो रहे भूस्खलन की घटनाओं पर रोकथाम के लिए सख्त निगरानी और सुरक्षा उपायों की मांग भी की. केंद्रीय मंत्री ने सभी बिंदुओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

