फुसरो. भाई-बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन को लेकर राखियों की खरीदारी से शुक्रवार को बेरमो के बाजार गुलजार रहे. आकर्षक राखियों से बाजार पट गया है. फुसरो बाजार, जरीडीह बाजार, कुरपनिया, करगली, चंद्रपुरा, नावाडीह, जारंगडीह, कथारा, गोमिया, बोकारो थर्मल, साड़म व तेनुघाट में स्थायी दुकानों के अलावा फुटपाथ दुकानों में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने राखियां खरीदी. फुसरो के दुकानदार जयराज कुमार साव ने बताया कि इस बार कम बजट पर भी आकर्षक राखियां उपलब्ध हैं. इस बार राखी की अच्छी बिक्री हो रही है. इधर, रक्षाबंधन को लेकर मिठाई की दुकानों में भी भीड़ दिखी. लोगों ने बहनों को देने के लिए उपहार भी खरीदे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

